Mandi News: पहले पांच साल जमीन नहीं मिली अब तीन वर्ष से टेंडर नहीं हो रहा
सुंदरनगर (मंडी)। सुंदरनगर उपमंडल की उपतहसील डैहर के मुख्यालय में राजकीय महाविद्यालय आठ साल का हो गया लेकिन अभी भी यह कॉलेज डैहर के सरकारी स्कूल से ही संचालित हो रहा है। साल 2017 में पूर्व वीरभद्र सरकार के कार्यकाल में कॉलेज का शुभारंभ किया था। कॉलेज भवन बनाने के लिए जमीन भी चिह्नित कर दी गई लेकिन एफसीए क्लीयरेंस करवाने में पांच साल लग गए। साल 2022 में विभाग के नाम 31 बीघा जमीन हस्तांतरित भी हो गई। तीन साल बीत जाने के बाद भी इस कॉलेज के निर्माण की प्रकिया के टेंडर जारी नहीं हो पाए हैं। इस कॉलेज के अस्तित्व में आने के बाद सरकार की तरफ से पांच करोड़ की राशि स्वीकृत हुई थी जिसमें इसकी एफसीए की क्लीयरेंस करवाने के लिए 95 लाख रुपये खर्च हो गए जबकि पूर्व सरकार ने शेष राशि निहरी और अन्य कॉलेज में खर्च कर दी। साल 2022 में कॉलेज के नाम 31 बीघा जमीन तो मिल गई लेकिन वर्तमान सरकार अभी तक इस कॉलेज के निर्माण में एक भी ईंट नहीं लगा पाई। इस कॉलेज में कला और वाणिज्य संकाय की कक्षाएं चल रही हैं। इस कॉलेज में संख्या के मामले में लड़कियां लड़कों से आगे हैं। वर्तमान में इस कॉलेज में 110 विद्यार्थी पढ़ रहे हैं जिसमें 102 छात्राएं हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 18, 2025, 23:44 IST
Mandi News: पहले पांच साल जमीन नहीं मिली अब तीन वर्ष से टेंडर नहीं हो रहा #MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #SubahSamachar