MP News: मकान मालिक ने मां-बेटी की हत्या की, पुलिस से कहा- बचाने में लगा खून; आरोपी गिरफ्तार, क्यों दी मौत?

नर्मदापुरम जिले के पीलीखंती क्षेत्र में रविवार शाम हुए दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मां और बेटी की कुल्हाड़ी से हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दोहरे हत्याकांड को आरोपी जीतू झरिया ने अंजाम दिया था। जीतू वही व्यक्ति है, जिसके घर में पूजा (मां) और पल्लवी (बेटी) अपनी दो बहनों और भाई के साथ रह रही थी। पूजा और जीतू के बीच मकान को लेकर विवाद चल रहा था। इसी से परेशान होकर जीतू ने पूजा और उसकी बेटी की हत्या कर दी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 21, 2025, 19:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




MP News: मकान मालिक ने मां-बेटी की हत्या की, पुलिस से कहा- बचाने में लगा खून; आरोपी गिरफ्तार, क्यों दी मौत? #CityStates #Narmadapuram #MadhyaPradesh #SubahSamachar