Kangra News: कटोरा पंचायत में भूस्खलन से मकान को खतरा

बरियाल (कांगड़ा)। कटोरा पंचायत में भारी बरसात से हुए भूस्खलन ने दिनेश गुलेरिया के मकान को खतरे की स्थिति में ला दिया है। मकान मालिक ने बताया कि पहाड़ी से लगातार मलबा गिरकर उनके घर तक पहुंच रहा है। पिछले वर्ष भी बरसात के दौरान यही स्थिति बनी थी।गुलेरिया ने पंचायत प्रधान से मांग की है कि भूस्खलन को आपदा प्रबंधन में शामिल कर डंगा का निर्माण करवाया जाए, ताकि घर को खतरा न रहे। इस पर पंचायत प्रधान अंजू देवी ने बताया कि मकान के पास डंगे के निर्माण को मंजूरी मिल चुकी है और बरसात थमते ही निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 23, 2025, 17:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: कटोरा पंचायत में भूस्खलन से मकान को खतरा #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar