बदरीनाथ हाईवे पर भूस्खलन: 30 मीटर हिस्सा ध्वस्त...2000 यात्रियों को पड़ावों पर रोका, ऐसे आवाजाही कर रहे लोग
पीपलकोटी से लगभग एक किलोमीटर आगे भारी भूस्खलन के कारण बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हो गया है। लगभग 30 मीटर तक सड़क पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है, जिससे हाईवे पर आवाजाही ठप है। इस घटना के कारण बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब की यात्रा पर निकले और लौट रहे लगभग 2000 तीर्थयात्रियों को विभिन्न पड़ावों पर रोक दिया गया है। हाईवे के शुक्रवार तक खुलने की संभावना कम है। ऐसे में प्रशासन ने यात्रियों से सुरक्षित स्थानों पर रुकने की अपील की है। जानकारी के मुताबिक बृहस्पतिवार को सुबह करीब सात बजे भनेरपाणी भूस्खलन क्षेत्र के पास अचानक पहाड़ी से मलबा गिरने लगा, जिससे 30 मीटर तक का हाईवे पूरी तरह से गायब हो गया। गनीमत रही कि उस समय कोई वाहन वहां से नहीं गुजर रहा था जिससे किसी तरह की जान-माल की हानि नहीं हुई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। Uttarkashi Flood:चिनूक और एमआई-17 बने मददगारआपदा में फंसे 112 लोगों को रेस्क्यू कर लाया गया देहरादून
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 07, 2025, 21:29 IST
बदरीनाथ हाईवे पर भूस्खलन: 30 मीटर हिस्सा ध्वस्त...2000 यात्रियों को पड़ावों पर रोका, ऐसे आवाजाही कर रहे लोग #CityStates #Chamoli #Dehradun #Uttarakhand #BadrinathHighway #Landslide #UttarakhandWeather #Ici1 #CitySpecial #SubahSamachar