भूस्खलन से बर्बाद कटड़ा का पर्यटन: ऑटो चालक और दुकानदारों का कारोबार चौपट, बाजार हुआ बेरौनक, देंखे तस्वीरें
मां वैष्णो देवी भवन की चढ़ाई पर हुए भूस्खलन की बड़ी आर्थिक चोट कटड़ा बाजार पर पड़ी है। बीते दो दिन से बाजार पूरी तरह से खाली हो गया है। यात्री घरों को वापस लौट गए हैं। जो यात्री भवन की चढ़ाई शुरू कर चुके थे, उन्हें श्राइन बोर्ड ने सुरक्षित निकाल लिया है। भवन परिसर को पूरी तरह से खाली कर दिया गया है और जो यात्री कटड़ा शहर में मौजूद थे उन्हें घर जाने की सलाह दी गई है। इसके बाद तमाम यात्री घरों को लौट चुके हैं। कटड़ा में इस समय आम दिनों के दस फीसदी से भी कम लोग बचे हैं। ये वो यात्री हैं जिन्होंने हादसे वाले दिन के आसपास अपनी यात्रा शुरू कर दी थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 30, 2025, 15:36 IST
भूस्खलन से बर्बाद कटड़ा का पर्यटन: ऑटो चालक और दुकानदारों का कारोबार चौपट, बाजार हुआ बेरौनक, देंखे तस्वीरें #CityStates #Jammu #KatraLandslide #VaishnoDevi #BusinessLoss #TripCancellation #KatraMarket #ShrineBoard #HotelBooking #TourismJammu #SubahSamachar