Karauli News: स्मैक सप्लायर गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट में पकड़े गए आरोपी से पूछताछ में हुआ था खुलासा

एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज मुकदमे में फरार चल रहे एक और स्मैक सप्लायर को पुलिस ने सांकड़ा मोड़ तिराहे से गिरफ्तार किया है। आरोपी आशाराम मीना करौली व आसपास के ग्रामीण इलाकों में स्मैक की पुड़िया बनाकर सप्लाई करता था, पुलिस ने उसे मुखबिर की सूचना पर दबोच लिया। थाना सदर करौली में दर्ज मुकदमे के तहत पहले से गिरफ्तार आरोपी मनोज प्रजापत से चल रही पुलिस पूछताछ में सामने आया कि वह स्मैक की खरीद-फरोख्त आशाराम मीना नामक तस्कर से करता था। इसी कड़ी में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आशाराम मीना को सांकड़ा मोड़ तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी आशाराम मीना, निवासी सांथलपुर थाना लांगरा जिला करौली, वर्तमान में करौली शहर के सेलोखर हनुमान मंदिर के पास रह रहा था। आरोपी स्मैक की पुड़िया बनाकर करौली, मासलपुर और हिण्डौन क्षेत्र में सप्लाई करता था। उसके संबंध कई अन्य स्मैक तस्करों से भी हैं। आरोपी के खिलाफ पहले से करौली जिले के विभिन्न थानों में कुल सात प्रकरण दर्ज हैं। वर्तमान में पुलिस उससे स्मैक की खरीद-फरोख्त के नेटवर्क को लेकर गहन पूछताछ कर रही है। थानाधिकारी वासुदेव प्रसाद अपनी टीम के साथ जब गश्त कर रहे थे, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि आशाराम मीना सांकड़ा मोड़ तिराहे पर कहीं भागने की फिराक में खड़ा है। सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और आशाराम को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। फिलहाल आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है और मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 04, 2025, 22:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Karauli News: स्मैक सप्लायर गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट में पकड़े गए आरोपी से पूछताछ में हुआ था खुलासा #CityStates #Karauli #Rajasthan #SmackSupplierArrested #NdpsAct #SankraModTiraha #PoliceStationSadarKarauli #PoliceStationLongara #Hindaun #SubahSamachar