Delhi NCR News: रामलीला मंचन में लंका नरेश रावण ने दस्तक दी

लक्ष्मण ने शूर्पनखा की नाक काटी, रावण ने सीता हरण कियाअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। हू हू हा हा, हू हू हू हा हा हा, करते हुए लंका नरेश रावण ने रविवार को रामलीला मंचन में दस्तक दी। अधिकतर रामलीला कमेटियों ने रावण द्वारा सीता का हरण करने की लीला का मंचन कराया गया। इसके अलावा लक्ष्मण द्वारा शूर्पनखा की नाक काटने, लक्ष्मण के रेखा खिंचने और रावण-जटायु युद्ध की लीला हुई। इन दृश्यों के मंचन के दौरान कई रामलीला कमेटियों ने हाईटेक तकनीक का प्रयोग किया। सीता को हरण कर ले जाने और जटायू के साथ रावण युद्ध का मंचन हवा में हुआ। इसी तरह लक्ष्मण रेखा से चिंगारी भी निकलती दिखाई गई।लालकिला मैदान में नव श्री धार्मिक लीला कमेटी ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जीवन से जुड़े रोमांचक एवं प्रेरणादायी प्रसंगों का मंचन किया। लीला की शुरुआत खर-दूषण वध से हुई। इसके बाद शूर्पनखा दरबार का दृश्य और रावण को उकसाने का प्रसंग जीवंत रूप में सामने आया। सीता हरण और राम द्वारा वन-वन भ्रमण का मंचन देखकर दर्शक भावुक हो उठे। वहीं लवकुश रामलीला कमेटी ने हाईटेक तकनीक का उपयोग करते हुए रावण जटायु युद्ध और सीता को हरण के बाद विमान से लंका गमन दृश्य का मंचन हवा में कराया। यहां पर अभिनेत्री पूनम पांडे के स्थान पर मेजर शालू वर्मा ने मंदोदरी का किरदार निभाया। कमेटी की रामलीला ऑपरेशन सिंदूर की पृष्ठभूमि पर आधारित है।चिराग दिल्ली में आयोजित श्री धार्मिक रामलीला में सुतीक्षण उद्धार, लक्ष्मण-शूर्पनखा संवाद, सीता हरण और जटायू वध का मंचन हुआ। दर्शकों ने शबरी राम भेंट और हनुमान चालीसा का आनंद लिया। जबकि ग्रेटर कैलाश-1 के लाला लाजपत राय मार्ग पर आयोजित श्रीराम धार्मिक रामलीला में राम-केवट मिलन, दशरथ मरण और भारत मिलाप जैसे प्रसंगों का मंचन हुआ। सीता हरण के मार्मिक दृश्य ने दर्शकों की आंखें नम कर दीं।श्री धार्मिक लीला कमेटी, लालकिला मैदानमाधवदास पार्क में श्री धार्मिक लीला कमेटी की रामलीला में पंचवटी प्रसंग का मंचन हुआ। शूर्पनखा द्वारा विवाह प्रस्ताव, लक्ष्मण द्वारा उसकी नाक काटना और खर-दूषण वध का रोमांचकारी दृश्य पेश किया गया। इसके बाद मारीच के स्वर्ण मृग प्रसंग और रावण द्वारा साधु वेश में सीता हरण ने पूरा मैदान “जय श्रीराम” के उद्घोष से गूंजा दिया। अशोक विहार फेस-2 में आदर्श रामलीला कमेटी ने सीता हरण, शूर्पनखा अंग भंग और शबरी मिलन के प्रसंग का मंचन किया। द्वारका श्रीरामलीला सोसायटी, सेक्टर-10द्वारका सेक्टर-10 स्थित रामलीला ग्राउंड में द्वारका श्रीरामलीला सोसायटी की 14वीं भव्य रामलीला में सीता हरण, राम विलाप, राम-हनुमान मिलन और खर-दूषण वध जैसे प्रसंग मंचित हुए। कामधेनु रामलीला समिति, वेस्ट विनोद नगरपूर्वी दिल्ली के वेस्ट विनोद नगर, रासविहार में कामधेनु रामलीला समिति ने उत्तराखंडी–कुमाऊंनी मिश्रित शैली में लीला प्रस्तुत की। इस बार रावण दहन ऑपरेशन सिंदूर थीम पर आधारित होगा, जिसमें आतंकवाद पर निर्णायक प्रहार का संदेश दिया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 28, 2025, 19:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi NCR News: रामलीला मंचन में लंका नरेश रावण ने दस्तक दी #LankaKingRavanaKnocksAtTheRamlilaPerformance #SubahSamachar