बात काम की: कहीं लैपटॉप चार्जर में न लग जाए आग? बचने के लिए इन चार बातों का जरूर रखें ध्यान

Laptop Fire Protection Tips: अगर आपको इंटरनेट का इस्तेमाल करना है, तो आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप होना जरूरी है। हालांकि, मोबाइल में भी आप इंटरनेट का लाभ उठा सकते हैं। पर कई काम ऐसे होते हैं जो सिस्टम में ही होते हैं। पर अगर आप लैपटॉप का इस्तेमाल कर रहे हैं और इसे चार्ज कर रहे हैं, तो आपको विशेष ध्यान देना चाहिए, क्योंकि पिछले दिनों बेंगलुरु से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया। इसमें एक आईटी फर्म में काम करने वाली सुमनलता नाम की महिला लैपटॉप के चार्जर में आग लगने के कारण 100 प्रतिशत जल गई। उस वक्त लैपटॉप चार्ज हो रहा था और सुमनलता लैपटॉप पर काम भी कर रही थी। तभी चार्जर के एडप्टर में आग लगी और पूरे बिस्तर में फैल गई। तो चलिए जानते हैं कि आपको लैपटॉप चार्ज करते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। आप अगली स्लाइड्स में इस बारे में जान सकते हैं

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2023, 14:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




बात काम की: कहीं लैपटॉप चार्जर में न लग जाए आग? बचने के लिए इन चार बातों का जरूर रखें ध्यान #Utility #National #LaptopFire #TipsForChargingLaptop #SubahSamachar