Dehradun News: सहसपुर-सभावाला मार्ग पर भारी मात्रा में मिली खुली दवाइयां
- स्थानीय लोगों ने जताया विरोध- स्थानीय लोगों ने किया प्रदर्शन, कार्रवाई की मांग संवाद न्यूज़ एजेंसीसेलाकुई। सहसपुर-सभावाला मार्ग पर अंबेडकर पार्क के पास भारी मात्रा में खुली दवाईयां मिलीं। स्थानीय लोगों ने पार्क के पास दवा फेंकने पर विरोध जताया। लोगों ने कहा कि किसी फार्मा कंपनी ने एक्सपायर दवाइयां फेंकी हैं। लोगों ने पुलिस और प्रशासन से मामले में कार्रवाई की मांग की है। मंगलवार को सहसपुर-सभावाला मार्ग स्थित अंबेडकर पार्क में कुछ बच्चे खेल रहे थे। लोगों ने पार्क के पास भारी मात्रा में खुली दवाइयां पड़ी देखीं। उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय लोगों को दी। जनाधिकार पार्टी के प्रदेश सचिव मौ. अमजद इलाही लोगों के साथ पार्क पर पहुंचे। लोगोंं ने कहा दवाओं पर रेपर नहीं है। आरोप लगाया कि आसपास की किसी फार्मा कंपनी ने खुली एक्सपायर दवाओं को पार्क के पास फेंक दिया। कहा कि, कोई मवेशी दवाओंं का सेवन कर ले तो उसकी मौत हो सकती है। कहा कि खुले में पड़ी दवाएं पर्यावरण के लिए भी नुकसानदायक हैं। इनका निस्तारण भी मुश्किल है। स्थानीय लोगों ने फार्मा कंपनी पर कार्रवाई की मांग की है। एसडीएम विनोद कुमार ने बताया कि घटना की जांच करवाई जाएगी। प्रदर्शन के दौरान इरशाद, फिरोज अहमद, अली, अमरदीप, भूरी, जब्बार, साजिद अहमद आदि शामिल रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 01, 2025, 20:56 IST
Dehradun News: सहसपुर-सभावाला मार्ग पर भारी मात्रा में मिली खुली दवाइयां #LargeAmountOfOpenMedicinesFoundOnSahaspur-SabhawalaRoad #SubahSamachar