Welcome 2023: कोई आस्था स्थल पहुंच शीश नवाया, कोई पर्यटन स्थल पहुंच दिन को बनाया खास

नए साल के पहले दिन यदि रविवार हो तो खुद को घूमने-फिरने से कौन रोक पाएगा। यही वजह रही कि कड़ाके की ठंड के बावजूद लोग घर से बाहर निकले। अधिकतर लोगों ने मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे और चर्च जाकर मंगलकामना की। वहीं, बहुतों ने पर्यटन स्थलों पर जाकर दिन को खास बनाया। चिड़ियाघर में इतने लोग पहुंच गए कि रिकॉर्ड ही टूट गया। रामगढ़ताल का नौकायन केंद्र हो या रेल म्यूजियम सभी पर्यटन स्थल लोगों से भरे रहे। कड़ाके की ठंड के बावजूद लोगों के उत्साह में कमी नहीं दिखी। नए साल के जश्न का दौर सुबह से लेकर देर शाम तक चला। वहीं, गोलघर स्थित काली मंदिर, बेतियाहाता हनुमान मंदिर, बुढ़िया माई और तरकुलहा देवी आदि मंदिरों में सुबह से ही लोगों की कतार लग गई थी। अधिकतर लोग सपरिवार पहुंचे थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 02, 2023, 11:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Welcome 2023: कोई आस्था स्थल पहुंच शीश नवाया, कोई पर्यटन स्थल पहुंच दिन को बनाया खास #CityStates #Gorakhpur #UttarPradesh #NewYear2023 #Welcome2023 #RamgarhTal #रामगढ़ताल #गोरखपुरताजासमाचार #गोरखपुरसमाचार #LatestNewsUpdate #LatestNews #SubahSamachar