Bihar Board Dummy Admit Card: इस दिन तक डमी एडमिट कार्ड में सुधार का आखिरी मौका, इसके बाद नहीं मिलेगा अवसर
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने सत्र 2025-26 के मैट्रिक व इंटर के डमी एडमिट कार्ड जारी करके स्कूल को दे दिए हैं। बच्चे अपने विद्यालय से इसे ले सकते हैं। डमी कार्ड में जो जानकारी लिखी है वही फाइनल एडमिट कार्ड में जाएगी, इसलिए परीक्षार्थी अच्छे से इसकी जांच कर लें। अगर डमी एडमिट कार्ड में कोई गलती दिख रही है, तो चार दिसंबर 2025 तक उसे ठीक करा लें। इसके बाद कोई मौका नहीं मिलेगा। गलती सुधारने का जिम्मा विद्यालय का होगा, छात्र ऑनलाइन कुछ नहीं कर सकते। इन गलतियों में हो सकता है सुधार डमी एडमिट कार्ड में परीक्षार्थी के नाम व जन्मतिथि में, उसके माता-पिता के नाम में, फोटो, हस्ताक्षर, लिंग (लड़का/लड़की), जाति, धर्म विषय, आधार नंबर, राष्ट्रीयता आदि में सुधार कराया जा सकता है। ये भी पढ़े: IBPS Office Attendant: प्रारंभिक परीक्षा से पहले ट्रेनिंग के जरिए दें अपनी तैयारी को धार, एक दिसंबर तक मौका कैसे सुधार कराएं सबसे पहले अपने स्कूल जाकर डमी एडमिट कार्ड लें और अच्छे से देखें। अगर गलती दिखे तो तुरंत अपने क्लास टीचर या प्रिंसिपल सर को बताएं। सही जानकारी के लिए अपने मूल दस्तावेज (जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र आदि) की कॉपी साथ ले जाएं। स्कूल वाले आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर लॉगिन करके सुधार कर सकेंगे। नाम या जन्मतिथि में बड़ी गलती है तो स्कूल को बोर्ड की ईमेल [email protected] पर आवेदन भेजना पड़ेगा। ये भी पढ़े: Bhiwani News: जिले में आठ केंद्रों पर 30 को होगी राष्ट्रीय साधन सह योग्यता छात्रवृत्ति योजना परीक्षा बोर्ड ने साफ कहा है कि चार दिसंबर के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसलिए बच्चों और अभिभावकों से अपील है कि अभी तुरंत चेक करें और गलती मिलने पर स्कूल से संपर्क करें, क्योंकि अगर डमी एडमिट कार्ड में गलती रह गई तो परीक्षा के समय परेशानी हो सकती है। इसलिए यह आखिरी मौका न गवाएं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 28, 2025, 16:15 IST
Bihar Board Dummy Admit Card: इस दिन तक डमी एडमिट कार्ड में सुधार का आखिरी मौका, इसके बाद नहीं मिलेगा अवसर #Education #BiharBoard #DummyAdmitCard #Bseb #EducationNews #BiharSchoolNews #SubahSamachar
