Delhi News: सीयूईटी स्कोर पर 18 यूजी व पीजी में आवेदन का अंतिम मौका आज व कल
आईपी : 12 को मेरिट सूची और काउंसलिंग 13 से 15 सितंबर तक होगीअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (आईपीयू) में सीयूईटी स्कोर के आधार पर 10 व 11 सितंबर को दाखिले के लिए आवेदन करने का अंतिम अवसर है। यह अवसर छात्रों को 18 यूजी और पीजी कार्यक्रमों में दाखिले लेने के लिए मिलेगा। जिन छात्रों ने पहले सीयूईटी 2025 स्कोर के आधार पर दाखिले के लिए एनआईसी पोर्टल पर पंजीकरण नहीं कराया है या नॉट एडमिटेड श्रेणी में हैं और अब आवेदन करना चाहते हैं, वे द्वारका कैंपस स्थित मुख्य ऑडिटोरियम के सेमिनार हॉल में ऑफलाइन आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की तिथि 10 सितंबर से 11 सितंबर है। इसके बाद 12 सितंबर को मेरिट सूची जारी की जाएगी। काउंसलिंग 13 सितंबर से 15 सितंबर तक होगी। इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में ऑफलाइन आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। आवेदन पत्र के साथ 2500 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट यूनिवर्सिटी कुलसचिव के नाम से देय जमा करना होगा। यूनिवर्सिटी ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे विश्वविद्यालय की दोनों वेबसाइट पर नियमित रूप से अपडेट देखते रहे। विवि ने स्पष्ट किया है कि यह विशेष अवसर उन उम्मीदवारों को दिया गया है जो ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीकरण नहीं करवा पाए थे या नॉट एडमिटेड की श्रेणी में हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 09, 2025, 19:13 IST
Delhi News: सीयूईटी स्कोर पर 18 यूजी व पीजी में आवेदन का अंतिम मौका आज व कल #LastChanceToApplyFor18UGAndPGCoursesOnTheBasisOfCUETScoreIsTodayAndTomorrow #SubahSamachar