Haryana Election: धर्म सिंह छोकर बोले- हाईकोर्ट से सरेंडर करने का कोई आदेश नहीं मिला, यह भाजपाइयों की साजिश
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए प्रचार अभियान अब अंतिम चरण में पहुंच चुका है। आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन राजनीतिक दलों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, और सभी पार्टियां अपनी पूरी ताकत झोंकने की तैयारी कर रही हैं। प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों के लिए मतदान 5 अक्टूबर को होगा, जबकि मतगणना 8 अक्टूबर को होगी। राजनीतिक पार्टियों के अपने स्टार प्रचारक मैदान में उतारे हुए है। भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (आप) और जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) सहित सभी प्रमुख दलों के नेता हरियाणा के हर हिस्से में रैलियांऔर सभाएँ कर रहे हैं। मुख्यमंत्री नायब सैनी और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भाजपा के लिए प्रचार कर रहे हैं, जबकि कांग्रेस के दिग्गज नेता भी जनता से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। इस चुनाव में स्थानीय मुद्दों के साथ-साथ राष्ट्रीय मुद्दे भी चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। बेरोजगारी, कृषि समस्याएं, महिला सुरक्षा और कानून व्यवस्था जैसे मसले चुनावी चर्चा में हावी रहे हैं। वहीं, किसान आंदोलन और हाल के जातिगत समीकरण भी मतदाताओं के निर्णय को प्रभावित कर सकते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 03, 2024, 08:39 IST
Haryana Election: धर्म सिंह छोकर बोले- हाईकोर्ट से सरेंडर करने का कोई आदेश नहीं मिला, यह भाजपाइयों की साजिश #CityStates #Haryana #Hisar #Karnal #Rohtak #HaryanaElection2024 #HaryanaAssemblyElection2024 #HaryanaPolitics #SubahSamachar