Prayagraj : विधायक विजमा यादव के खिलाफ मुकदमे में आखिरी गवाही 16 जनवरी को
सपा विधायक विजमा यादव सहित 14 सहयोगियों के खिलाफ 21 वर्ष पुराने विचाराधीन मुकदमे में एमपीएमएलए की विशेष कोर्ट के न्यायाधीश डॉ.दिनेश चंद्र शुक्ला ने आरोपित विधायक विजमा यादव को सफाई साक्ष्य के गवाह पेश करने का आखिरी मौका देते हुए 16 जनवरी की तिथि नियत की है। आरोपी विधायक विजमा की ओर से सफाई साक्ष्य के 12 गवाहों की सूची अदालत में पेश की गई थी, जिसमें शुक्रवार को आखिरी गवाही होनी थी। गवाह न आने के कारण अदालत ने अग्रिम तिथि नियत की है। सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता सुशील वैश्य ने बताया कि विधायक विजमा यादव पर आरोप है कि उनके उकसाने पर ही भीड़ ने अनियंत्रित होकर पुलिस टीम पर गोली बम से हमला किया। इसमें पुलिसकर्मियों को गंभीर चोट लगी थी। घटना में विजमा यादव शामिल थीं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 14, 2023, 00:46 IST
Prayagraj : विधायक विजमा यादव के खिलाफ मुकदमे में आखिरी गवाही 16 जनवरी को #CityStates #Prayagraj #UttarPradesh #VijmaYadav #VijmaYadavSon #VijmaYadavPratappur #SubahSamachar