Sidhi News: देर रात खूनी हमला; महिला बीएलओ सहित चार पर टांगी से वार, पुरानी रंजिश बनी वजह
सीधी जिले रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया, जब एक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। मामले में एक महिला बीएलओ सहित चार लोगों पर टांगी से हमला कर गंभीर रूप से घायल करने का आरोप है। घटना का समय रात करीब 10 से 11 बजे के बीच का बताया जा रहा है। आरोपियों की पहचान रामजी गौतम, राजेंद्र गौतम और संतोष शुक्ला के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी और पीड़ित पक्ष के बीच दो महीने से विवाद चल रहा था। घायल रामायण प्रसाद शुक्ला ने बताया कि कुछ समय पहले रामजी गौतम अपनी पत्नी को मार रहे थे, जिस पर उन्होंने बीच-बचाव कर पीड़िता को बचाया था और इसकी शिकायत थाने में भी दर्ज कराई थी। तभी से यह मामला रंजिश का रूप ले चुका था। ये भी पढ़ें-शिक्षक की करतूत से परेशान स्कूली छात्रा ने दी जान, कॉपी में लिखा- टीचर गलत तरीके से छूता था रामायण शुक्ला के अनुसार, उसी घटना का बदला लेने के इरादे से गुरुवार देर रात आरोपी घर में घुस गए और टांगी से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में विजय शंकर शुक्ला, रामदयाल शुक्ला और महिला बीएलओ शशिकला शुक्ला गंभीर रूप से घायल हुईं। घटना के समय शशिकला अपने बीएलओ पद से जुड़े ऑनलाइन फॉर्म भरने का कार्य कर रही थीं। घायलों की हालत गंभीर होने पर सभी को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस मामले में तहसीलदार रामपुर नैकिन आशीष मिश्रा ने बताया कि शशिकला शुक्ला बीएलओ के रूप में कार्यरत हैं और घटना के दौरान वे ड्यूटी कार्य कर रही थीं या नहीं, यह जांच का विषय है। उन्होंने बताया कि मामले में प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और थाना प्रभारी खुद जांच में जुटे हैं। साथ ही एसआईआर कार्य प्रभावित न हो इसलिए दूसरे बीएलओ की नियुक्ति कर दी गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 21, 2025, 13:25 IST
Sidhi News: देर रात खूनी हमला; महिला बीएलओ सहित चार पर टांगी से वार, पुरानी रंजिश बनी वजह #CityStates #Crime #MadhyaPradesh #Sidhi #SidhiNews #MpNews #SubahSamachar
