Mehndi Design For Onam: ओणम के मौके पर हाथों में रचाएं खूबसूरत मेहंदी, यहां देखें लेटेस्ट डिजाइन
Trendy Mehndi Design For Onam Festival:ओणम का त्योहार न केवल केरल की समृद्ध संस्कृति और परंपरा का प्रतीक है, बल्कि ये अवसर है रंगों, पकवानों और सुंदरता के रंग बिखेरने का। इस साल 5 सितंबर को ओणम का समापन होगा, और ऐसे में हर कोई अपने पारंपरिक लुक को खास बनाने की तैयारी में जुटा है। महिलाएं खासतौर पर इस दिन सजने-संवरने में पीछे नहीं रहतीं, और जब बात हो पारंपरिक साज-सज्जा की, तो मेहंदी का जिक्र जरूर आता है। खूबसूरत मेहंदी डिजाइन्स हाथों की शोभा बढ़ाने के साथ-साथ त्योहार की खुशियों में चार चांद लगा देती हैं। यदि आप भी इस ओणम पर पारंपरिक अंदाज दिखाना चाहती हैं, तो आज ही अपने हाथों पर रचाएं कुछ खास और नयी मेहंदी डिजाइन्स। इसी के चलते इस लेख में हम आपको मेहंदी की कुछ लेटेस्ट डिजाइन्स दिखाने जा रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 04, 2025, 16:00 IST
Mehndi Design For Onam: ओणम के मौके पर हाथों में रचाएं खूबसूरत मेहंदी, यहां देखें लेटेस्ट डिजाइन #Fashion #National #LatestMehndiDesign #Onam2025 #SubahSamachar