Urvashi Dholakia Latest Look: कितना बदल गईं कमोलिका.... तस्वीरें देखकर उम्र का अंदाजा नहीं लगा पाएंगे आप
Urvashi Dholakia Latest Look: एक समय था जब सभी लोग मनोरंजन के लिए सिर्फ टीवी का सहारा लेते थे। उस समय टीवी की दुनिया में ऐसे कई किरदार हुए हैं जिन्हें दर्शक कभी भूल नहीं पाए। आज भले ही टीवी लोग कम देखते हैं, लेकिन उसके बावजूद उन किरदारों की इमेज अभी भी जस की तस है। आज हम एक ऐसे ही किरदार की बात करेंगे, जिसे लोगों ने वर्षों बाद याद रखा है। इस किरदार का नाम है कमोलिका। स्टार प्लस के सुपरहिट शो कसौटी ज़िंदगी की में इस किरदार को निभाकर उर्वशी ढोलकिया ने न सिर्फ पहचान बनाई बल्कि टीवी की सबसे स्टाइलिश और खतरनाक वैंप के रूप में अपनी खास जगह भी बनाई। कमोलिका का डायलॉग, उनका स्टाइल और एक्सप्रेशन आज भी दर्शकों के दिलों में ताज़ा हैं। उर्वशी आज 46 साल की हो चुकी हैं, लेकिन उनका ग्लैमर और कॉन्फिडेंस अब भी वैसा ही बरकरार है। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और वीडियोज लगातार वायरल होती रहती हैं। फिटनेस, फैशन और स्टाइल के मामले में वो आज की नई एक्ट्रेसेज को भी टक्कर देती हैं। दो बेटों की मां होने के बावजूद उर्वशी ढोलकिया अपने बोल्ड और ग्लैमरस लुक से फैंस के बीच लगातार सुर्खियों में बनी रहती हैं। आज इस लेख में हम आपको उर्वशी के कुछ लेटेस्ट और बेस्ट लुक्स दिखाने जा रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 04, 2025, 11:34 IST
Urvashi Dholakia Latest Look: कितना बदल गईं कमोलिका.... तस्वीरें देखकर उम्र का अंदाजा नहीं लगा पाएंगे आप #Fashion #National #UrvashiDholakia #SubahSamachar
