लॉरेंस के करीबी का कत्ल: फोन कर बुलाया टिंबर मार्केट... फिर बरसाईं गोलियां; दो दिन पहले भी यहां दिखा था पैरी
गैंगस्टर इंद्रप्रीत उर्फ पैरी की हत्या एक साजिश का हिस्सा थी जिसे पहले से ही पूरी तरह से योजनाबद्ध किया गया था। सूत्रों के मुताबिक, पैरी को फोन कर टिंबर मार्केट बुलाया गया और जब उसने कार रोकी तो उसकी कार से एक युवक भागता दिखा। हालांकि, सीसीटीवी फुटेज में यह साफ नहीं हो पा रहा कि वह युवक पहले से वहां था या पैरी के साथ बैठा था। सीसीटीवी में दिख रहा है कि पैरी की कार शाम 6 बजे टिंबर मार्केट में रुकी तभी वह युवक जो पैरी की कार के पास था, भागते हुए क्रेटा कार में बैठ गया। इसके बाद हमलावर पैरी की कार को ओवरटेक कर चलते बने।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 02, 2025, 10:31 IST
लॉरेंस के करीबी का कत्ल: फोन कर बुलाया टिंबर मार्केट... फिर बरसाईं गोलियां; दो दिन पहले भी यहां दिखा था पैरी #CityStates #Chandigarh #ChandigarhMurder #SubahSamachar
