Strike Postponed: दिल्ली में वकीलों की हड़ताल स्थगित... गृह मंत्री शाह के प्रतिनिधि से मुलाकात, आज से होगा काम
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के प्रतिनिधि से मुलाकात के बाद बृहस्पतिवार को कोऑर्डिनेशन कमिटी ऑफ ऑल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट्स बार एसोसिएशंस ने हड़ताल स्थगित कर दी है। वकील उपराज्यपाल की तरफ से जारी अधिसूचना के विरोध में जिला अदालतों में लगातार छह दिन से हड़ताल पर थे। समन्वय समिति के प्रधान सचिव अनिल कुमार बसोया ने बताया कि उपराज्यपाल की ओर से जारी 13 अगस्त की अधिसूचना के खिलाफ चल रहे आंदोलन के दौरान बृहस्पतिवार को केंद्रीय गृह मंत्री के प्रतिनिधि के साथ एक बैठक हुई। उन्होंने कहा, दिल्ली पुलिस की तरफ से सूचित किया गया है कि गृह मंत्री चर्चा व समाधान के लिए बार के प्रतिनिधियों से मिलेंगे। दिल्ली पुलिस आयुक्त की ओर से बयान जारी कर स्पष्ट किया गया है कि सभी हितधारकों की बात सुनने के बाद अधिसूचना लागू की जाएगी। समिति के प्रधान सचिव ने कहा, गृह मंत्री के साथ चर्चा और विचार-विमर्श के अंतिम परिणाम तक हड़ताल स्थगित की जा रही है। छठे दिन भी जिला आदालतों में नहीं हुई सुनवाई दिल्ली की जिला अदालतों में उपराज्यपाल (एलजी) की नोटिफिकेशन के खिलाफ छठे दिन बृहस्पतिवार को हड़ताल के चलते जिला अदालतों में सुनवाई नहीं हुई। अदालतों में पहुंचे हजारों पक्षकारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई महत्वपूर्ण मामलों की तारीखें आगे बढ़ा दी गई हैं
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 29, 2025, 06:30 IST
Strike Postponed: दिल्ली में वकीलों की हड़ताल स्थगित... गृह मंत्री शाह के प्रतिनिधि से मुलाकात, आज से होगा काम #CityStates #DelhiNcr #Delhi #LawyersStrikeInDelhi #StrikePostponed #SubahSamachar