Noida News: लक्ष्मी सिंह ने पुलिस कमिश्नर का पदभार संभाला

लक्ष्मी सिंह ने पुलिस कमिश्नर का पदभार संभाला - बोलीं, क्राइम और क्रिमिनल पर होगा प्रहार, किसी के साथ नहीं होने देंगे अन्यायमाई सिटी रिपोर्टर नोएडा। भारतीय पुलिस सेवा की अधिकारी लक्ष्मी सिंह ने बुधवार को गौतमबुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर का पदभार संभाल लिया। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि वह क्राइम और क्रिमिनल पर हर तरह से प्रहार करेंगी। किसी के साथ अन्याय नहीं होने देंगी। सभी को हर कीमत पर कानून का पालन करना होगा। अगर कोई कानून का उल्लंघन करता है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, जो दूसरों के लिए नजीर बनेगी।इससे पहले लक्ष्मी सिंह बुधवार सुबह सूरजपुर पुलिस मुख्यालय पहुंची। चार्ज संभालने के बाद उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर कमिश्नरेट के कामकाज की जानकारी हासिल की। दोपहर के वक्त वह सेक्टर-108 स्थित पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय पहुंची। जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कमिश्नरेट बनने के बाद पुलिसिंग सिस्टम बेहतर हुआ है। वह इसे और भी बेहतर बनाने का प्रयास करेंगी। उन्होंने कहा कि नोएडा कमिश्नरेट देश और एनसीआर में उदाहरण बने। उन्होंने महिला अपराध, साइबर क्राइम, संगठित अपराध से लेकर स्ट्रीट क्राइम रोकने को लेकर बेहतर काम करने की बात कही। नए थानों को भवन दिलाने से लेकर ट्रैफिक सिस्टम को और भी अच्छा बनाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि बड़े शहरों की पुलिसिंग अलग होती है। शहर में बढ़ रहे आत्महत्या के मामलों पर चिंता जताते हुए हेल्पलाइन बनाने की बात कही। इसके साथ हाईवे, एक्सप्रेस वे पर बेहतर पुलिसिंग पर जोर दिया। महिलाओं को 24 घंटे की सुरक्षा कवच पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कहा कि महिला अपराध को रोकना उनकी सबसे पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास होगा कि महिलाओं को 24 घंटे की सुरक्षा कवच मिले। नोएडा-ग्रेटर नोएडा में सैकड़ों की संख्या में बहुराष्ट्रीय कंपनियां हैं और हजारों की संख्या में फैक्टरियां हैं। यहां काम करने वाली महिलाओं को सुरक्षित वातावरण देने का आश्वासन दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 23, 2023, 16:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Greno Noida crime



Noida News: लक्ष्मी सिंह ने पुलिस कमिश्नर का पदभार संभाला #Greno #Noida #Crime #SubahSamachar