Pauri News: मॉकड्रिल कर कर्मचारियों से सीखे राहत व बचाव कार्य
पौड़ी। जिला मुख्यालय में एसडीआरएफ, पुलिस, फायर, शिक्षा, स्वास्थ्य समेत विभिन्न विभागों ने मॉकड्रिल कर भूकंप के दौरान राहत व बचाव कार्यों का प्रशिक्षण लिया। मॉकड्रिल के दौरान न्यू बस अड्डे को स्टेजिंग एरिया बनाया गया था। जहां से राहत बचाव दलों ने मैसमोर इंटर काॅलेज में भूकंप आने के बाद बचाव अभियान को तेजी से पूरा करने का प्रशिक्षण लिया। राहत और बचाव कार्यों को समय से शुरू करने के लिए डीएम स्वाति एस भदौरिया, एडीएम अनिल गर्ब्याल अफसरों ने पूरे घटनाक्रम की निगरानी की। बचाव दलों ने भूकंप के दौरान बिजली की तारों से आग लगने, लिफ्ट में फंसे लोगों को निकालने और हेली सेवा से प्रभावितों को हायर सेंटर तक भेजने आदि घटनाओं का तकनीक ढंग से प्रशिक्षण किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 15, 2025, 17:55 IST
Pauri News: मॉकड्रिल कर कर्मचारियों से सीखे राहत व बचाव कार्य #LearnReliefAndRescueWorkFromEmployeesByDoingMockDrill #SubahSamachar
