Delhi NCR News: कॅरियर कॉन्फ्लुएंस में छात्रों को समय के साथ खुद को अपडेट करने का मिला मंत्र

एसआरसीसी में दो दिवसीय कॅरियर कॉन्फ्लुएंस शुरू, वक्ताओं ने साझा किए अनुभवकॅरियर कॉन्फ्लुएंस में अमर उजाला नॉलेज पार्टनर की भूमिका निभा रहा हैअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। सीखना अब एक सतत प्रक्रिया है। हर क्षेत्र में काफी बदलाव आ रहे हैं, युवाओं को इन बदलावों के साथ अपने आप को अपडेट करते रहना होगा। कॅरियर की इस यात्रा में सोचने के कौशल में भी सुधार की जरूरत है। आज के समय की मांग है कि युवा को चहुंमुखी प्रोफेशनल होना चाहिए। दिल्ली विश्वविद्यालय के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में कॅरियर में आगे बढ़ने के ऐसे ही मंत्र छात्रों को कॅरियर कॉन्फ्लुएंस में मिले। जहां विभिन्न वक्ताओं ने अपने-अपने अनुभवों को साझा करते हुए छात्रों को अलग-अलग तरह के मंत्र दिए। डीयू के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (एसआरसीसी) की सोसायटी विंग्स ऑफ फायर की ओर से बृहस्पतिवार को दो दिवसीय कॅरियर कॉन्फलुएंस की शुरुआत हुई। एसआरसीसी के इस वार्षिक कार्यक्रम में अमर उजाला नॉलेज पॉर्टनर की भूमिका निभा रहा है। यह कार्यक्रम कॉलेजों के छात्रों को विभिन्न कॅरियर अवसरों में प्रतिष्ठित हस्तियों से मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए किया। यह छात्रों के लिए शीर्ष पेशेवरों और विशेषज्ञों के साथ जुड़ने का एक शक्तिशाली नेटवर्किंग अवसर रहा। स्पीकर सेशन में मारवाड़ी कैटालिस्ट्स के संस्थापक और सीईओ सुशील शर्मा ने कहा कि क्या करने से ज्यादा क्या नहीं करना है, यह युवाओं को पता होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कॅरियर में आगे बढ़ने के लिए सही समय पर प्रवेश और सही समय पर वहां से निकलने के फॉर्मूले को अपनाना चाहिए। सफलता एक यात्रा है, इसलिए आगे बढ़ते रहे। जीवन में जो भी करें उसे पूरे दिल से करें सफलता जरूर मिलेगी। इस दौरान मेलो कंपनी के संस्थापक सौरव ने जीवन के पथ में मेंटर की भूमिका के विषय में जानकारी दी। अगले सत्र में एसीसीए नॉर्थ, ईस्ट, वेस्ट व सेंट्रल इंडिया के एजुकेशन पार्टनर रिलेशनशिप प्रमुख रोहन राजवंशी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सीखना अब एक सतत प्रक्रिया है। वर्तमान में काफी कुछ बदल रहा है, इस कारण से उन्हें अपने को अपडेट करते रहना होगा। कॅरियर में आगे बढ़ने के लिए व्यावसायिक योग्यता जरूर लें। सोचने के कौशल में सुधार लाने और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से भागने की बजाए उससे सीखने की बात कही। एआई को दोस्त बना कर आगे बढि़ए। इसके साथ ही उद्दमी, मोटिवेशनल स्पीकर व श्री शिक्षा की संस्थापक व सीईओ तविशी कुमार ने भी छात्रों को अपने अनुभवों का लाभ दिया। इस अवसर पर रिसर्च पेपर प्रतियोगिता समेत अन्य प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। मालूम हो कि कॅरियर कॉन्फ्लुएंस महत्वकांक्षी पेशेवरों के करियर के लिए एक सर्वव्यापी मंच है, जो उन्हें जो उन्हें उद्योग के पहलू से विशेषज्ञ मार्गदर्शन और नेटवर्किंग के अवसरों के लिए अद्वितीय अनुभव प्रदान करता है। इस वर्ष का संस्करण शिक्षा और उद्योग के बीच की खाई को पाटकर छात्रों को उनके करियर की यात्रा में सशक्त बनाने पर केंद्रित है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 06, 2025, 19:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi NCR News: कॅरियर कॉन्फ्लुएंस में छात्रों को समय के साथ खुद को अपडेट करने का मिला मंत्र #'LearningIsNowAContinuousProcess #ItIsImportantToUpdateYourselfWithTime' #SubahSamachar