Dehradun News: जीवन के लिए रसायन विषय पर दिया व्याख्यान

विकासनगर। डाकपत्थर स्थित वीर शहीद केसरी चंद राजकीय महाविद्यालय में जीवन के लिए रसायन विषय पर वक्ताओं ने व्याख्यान दिए। विभागीय परिषद के माध्यम से आयोजित की गई व्याख्यान माला में रसायन विज्ञान के तकनीकी व व्यावहारिक पहलुओं पर चर्चा की गई। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ. अरविंद मोहन पैन्यूली ने रसायन विज्ञान के जीवन में महत्व पर प्रकाश डाला। डॉ. रोहित वर्मा ने आधुनिक रासायनिक प्रयोगों की जानकारी दी जबकि डॉ. सुशील चंद्र सती ने हरित रसायनों के पर्यावरणीय महत्व को विस्तार से समझाया। उन्होंने रसायन को दैनिक जीवन का हिस्सा भी बताया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डीएस नेगी, विभागीय परिषद के अध्यक्ष मोहम्मद दानिश, उपाध्यक्ष शैली सिंह, सचिव मनीष कुमार, सह सचिव रिंकी राणा, कोषाध्यक्ष भूमिका वर्मा आदि उपस्थित रहे। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 20, 2025, 20:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Dehradun News: जीवन के लिए रसायन विषय पर दिया व्याख्यान #LectureOnChemistryForLife #SubahSamachar