Agra: ट्रेन में छूटा बैग, तो मांगी मदद, शराब पिलाकर लूटा मोबाइल और नकदी; फिर इस हाल में मिली लाश

आगरा के थाना सदर पुलिस को कैंट क्षेत्र में युवक का शव पड़ा मिला था। पुलिस ने बुधवार को तीन चोरों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से मृत युवक का मोबाइल मिला। सदर पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से आरोपियों का पता चला था। उनकी पहचान सोहल्ला निवासी अनिल यादव, मिढ़ाकुर निवासी राहुल और मुस्तफा क्वार्टर के इमरान के रूप में हुई थी। घटना में प्रयोग किया गया ऑटो भी बरामद कर लिया गया है। आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि बताया कि 13 मार्च की रात तीनों भगवान टाॅकीज चौराहे पर ऑटो लेकर खड़े थे। इस दौरान एक युवक नशे की हालत में उनके पास आया। बोला कि उसका बैग ट्रेन में छूट गया है। ग्वालियर जाने की कहने लगा। वह उसे ऑटो में बैठाकर कैंट स्टेशन पर ले गए। सबने मिलकर शराब पी। युवक के नशे में हो जाने पर उसका मोबाइल और नकदी लेकर फरार हो गए थे। उसकी माैत के बारे में उनको जानकारी नहीं है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 24, 2025, 07:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra: ट्रेन में छूटा बैग, तो मांगी मदद, शराब पिलाकर लूटा मोबाइल और नकदी; फिर इस हाल में मिली लाश #CityStates #Agra #AgraNews #AgraLatestNews #AgraTodayNews #AgraViralNews #AgraNewsUpdate #AgraPolice #आगरा #आगरान्यूज #आगरासमाचार #SubahSamachar