JNUSU Election 2025: जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में कांटे की टक्कर, वाम बनाम एबीवीपी; महासचिव पद पर रोचक मुकाबला
JNU: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) छात्र संघ चुनाव को लेकर सेंट्रल पैनल के चारों पद पर वामपंथी छात्र संगठन के उम्मीदवारों की बढ़त खबर लिखे जाने तक जारी रही। हालांकि महासचिव पद पर वामपंथी उम्मीदवार और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) उम्मीदवार के बीच रोचक मुकाबला देखने को मिल रहा है। देर रात तक को 1100 से अधिक वोट की गिनती को लेकर आंकड़े आ चुके थे। सेंट्रल पैनल में अध्यक्ष पद पर वामपंथी उम्मीदवार (आइसा) अदिति मिश्रा को 443 वोट, एबीवीपी से विकास पटेल को 308 वोट, प्रोग्रेसिव स्टूडेंट्स एसोसिएशन से शिंदे विजयलक्ष्मी को 312, एनएसयूआई के विकास को 60, बापसा से राज रत्न राजोरिया को 48, निर्दलीय उम्मीदवार अंगद सिंह को 31 और दिशा छात्र संगठन से शिरसावा इंदू को 26 वोट मिले। जबकि अध्यक्ष पर नोटा को 30, अवैध वोट 11 और खाली वोट दस रहे। इस बार अध्यक्ष पद पर सबसे ज्यादा सात उम्मीदवार दावेदार है। इस बार लगभग 67 प्रतिशत मतदान हुआ था। मतदान के लिए 9043 वोटर पंजीकत थे। अंतिम परिणाम छह नवंबर को जारी किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 06, 2025, 05:53 IST
JNUSU Election 2025: जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में कांटे की टक्कर, वाम बनाम एबीवीपी; महासचिव पद पर रोचक मुकाबला #Education #National #SubahSamachar
