Rudraprayag News: ख्रीष्ट ज्योति एकेडमी में लगा विधिक जागरूकता शिविर
रुद्रप्रयाग। बाल दिवस पर ख्रीष्ट ज्योति एकेडमी में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव पायल सिंह कहा कि यह दिवस बच्चों के अधिकारों की सुरक्षा, उनके समग्र विकास और सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने की प्रेरणा देता है। शिविर में छात्र-छात्राओं को बाल अधिकार, बाल विवाह निषेध, नशा उन्मूलन, साइबर अपराधों से बचाव, महिला सशक्तीकरण आदि की जानकारी दी। इस दौरान विद्यालय में निबंध और पोस्टर प्रतियोगिता भी हुई। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य, शिक्षकगण, रिटेनर अधिवक्ता, असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसल, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारी आदि उपस्थित रहे। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 14, 2025, 17:14 IST
Rudraprayag News: ख्रीष्ट ज्योति एकेडमी में लगा विधिक जागरूकता शिविर #LegalAwarenessCampOrganizedAtChristJyotiAcademy #SubahSamachar
