Rudraprayag News: जिला चिकित्सालय में लगाया विधिक जागरूकता शिविर
रुद्रप्रयाग। विश्व दिव्यांग दिवस पर जिला चिकित्सालय में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से विधिक जागरूकता शिविर लगाया गया। शिविर के दौरान दिव्यांगजन और आमजनमानस को दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम, विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, पेंशन, चिकित्सा लाभ, निशुल्क विधिक सेवाओं और लोक अदालत की प्रक्रिया की जानकारी दी गई। इस दौरान सचिव पायल सिंह ने दिव्यांग प्रमाणपत्र से संबंधित मामलों में पात्र लाभार्थियों को हरसंभव सहयोग प्रदान करने और प्रमाणपत्र बनवाने की प्रक्रिया में उनके मार्गदर्शन की मांग की। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन अपने अधिकारों और सरकारी सुविधाओं से पूर्ण रूप से अवगत हों यही शिविर का मुख्य उद्देश्य है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 03, 2025, 16:00 IST
Rudraprayag News: जिला चिकित्सालय में लगाया विधिक जागरूकता शिविर #LegalAwarenessCampOrganizedInTheDistrictHospital #SubahSamachar
