Kalyan Chatterjee: 81 साल के दिग्गज बंगाली अभिनेता का निधन, सत्यजीत रे की 'प्रतिद्वंद्वी' से मिली थी पहचान
भारतीय क्षेत्रीय सिनेमा, खासकर बांग्ला फिल्म इंडस्ट्री के लिए 8 दिसंबर 2025 का दिन बेहद दुखद साबित हुआ। चार दशक से अधिक समय तक अपनी अदाकारी से दर्शकों का दिल जीतने वाले दिग्गज अभिनेता कल्याण चटर्जी का 81 वर्ष की आयु में निधन हो गया। लंबे समय से बीमार चल रहे इस अनुभवी कलाकार ने कोलकाता के सरकारी अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर ने पूरे बंगाल, बॉलीवुड और थियेटर जगत को शोक से भर दिया है। चार सौ से ज्यादा फिल्मों में अमिट छाप कल्याण चटर्जी उन चुनिंदा कलाकारों में शामिल थे जिन्होंने सह-कलाकार के रूप में भी अपनी मज़बूत पहचान बनाई। उन्होंने करीब 400 से भी अधिक फिल्मों में काम किया- कभी हास्य तो कभी संवेदनशील किरदार निभाते हुए उन्होंने दर्शकों को अपना मुरीद बना लिया। 1968 में रिलीज हुई उनकी पहली फिल्म 'आपनजन' के साथ शुरू हुआ यह सफर आगे जाकर कई प्रतिष्ठित फिल्मों तक पहुंचा। यह खबर भी पढ़ें:'आपको याद करती हूं पापा', धर्मेंद्र के जन्मदिन पर बेटी एशा हुईं भावुक, तस्वीरें साझा कर लिखा लंबा-चौड़ा नोट
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 08, 2025, 09:21 IST
Kalyan Chatterjee: 81 साल के दिग्गज बंगाली अभिनेता का निधन, सत्यजीत रे की 'प्रतिद्वंद्वी' से मिली थी पहचान #Entertainment #National #KalyanChatterjee #BengaliCinemaLegend #VeteranActorDeath #KalyanChatterjeeFilms #SatyajitRayActor #PratidwandiActor #BengaliFilmIndustry #KolkataNews #WestBengalCinema #BollywoodActor #SubahSamachar
