Leopard Attack: वाराणसी में तेंदुए की दहशत, युवक को किया लहूलुहान; वन विभाग की लापरवाही से लोगों में गुस्सा
Leopard Attack in Varanasi:चौबेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गौरा कला स्थित कामाख्या नगर कॉलोनी में शुक्रवार सुबह एक तेंदुआ नजर आने से हड़कंप मच गया। सुबह करीब नाै बजे एक निजी सीसीटीवी कैमरे में तेंदुआ भागता हुआ दिखाई दिया। इसी दौरान नवापुरा बस्ती निवासी अमित मौर्य जब अपने बगीचे में फूल तोड़ने पहुंचे, तभी झाड़ियों में छिपे तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल अमित मौर्य की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और शोर मचाने पर तेंदुआ भागकर पास के करौधा बगीचे में छिप गया। सूचना मिलने के बाद डीएफओ स्वाति सिंह, रेंजर व वन विभाग की टीम के साथ चौबेपुर व सारनाथ थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और करौधा के बगीचे की चारों ओर घेराबंदी कर ली गई। ग्रामीणों ने वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि सूचना के एक घंटे बाद पहुंची वन विभाग की टीम बिना किसी आवश्यक संसाधन के खाली हाथ पहुंची, जिससे तेंदुए को पकड़ने में देरी हुई। इस बीच, क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। डीएफओ स्वाति सिंह ने बताया कि ट्रेंक्विलाइजर गन गोरखपुर या लखनऊ से मंगाई जा रही है, जबकि पिंजरा और जाल दोपहर 12 बजे तक उपलब्ध करा दिए गए हैं। तेंदुए को पकड़ने के प्रयास लगातार जारी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 23, 2025, 12:51 IST
Leopard Attack: वाराणसी में तेंदुए की दहशत, युवक को किया लहूलुहान; वन विभाग की लापरवाही से लोगों में गुस्सा #CityStates #Varanasi #LeopardAttack #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar