Kotdwar: सतपुली में टैंट फाड़कर अंदर घुसा गुलदार, सो रहे सात साल के मासूम पर किया हमला, बुरी तरह घायल
सतपुली मल्ली में देर रात गुलदार ने टैंट फाड़कर अंदर सो रहे सात साल के बच्चे पर हमला कर दिया।घटना रात करीब 11:30 बजे की है। गुलदार के हमले से बच्चा बुरी तरह घायल हो गया। ये भी पढ़ेंचमोली आपदा:लोगों को सीटी बजाकर अलर्ट कर रहे थे प्रेम बुटोला,पहाड़ी से आया मलबा और 100 मीटर तक बहा ले गया सूरज सिंह (7 वर्ष)पुत्र तिलक सिंह, निवासी नेपाल पर रात गुलदार नेहमला किया। गुलदार के हमले में बच्चे के हाथ पर चोटें आईं।उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। क्षेत्र में लगातार हो रही घटनाओं से लोगों में भय का माहौल है। वन विभाग ने पिंजरे लगाए हैं, ट्रैप कैमरे भी लगाए जा रहे हैं और गश्त जारी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 25, 2025, 10:26 IST
Kotdwar: सतपुली में टैंट फाड़कर अंदर घुसा गुलदार, सो रहे सात साल के मासूम पर किया हमला, बुरी तरह घायल #CityStates #Dehradun #Kotdwar #Uttarakhand #LeopardAttack #Leopard #KotdwarNews #Satpuli #SubahSamachar