Kotdwar News: कुत्ते के पीछे घर में घुसा गुलदार, बुजुर्ग ने कमरे का दरवाजा किया बंद
वन विभाग की टीम ने 13 घंटे बाद किया रेस्क्यूनैनीडांडा ब्लॉक के तिमलदरु गांव का मामलासंवाद न्यूज एजेंसी बैजरो/नैनीडांडा। नैनीडांडा ब्लॉक के ग्राम तिमलदरू (संगलिया) में एक कुत्ते का पीछा करते हुए गुलदार घर में घुस गया। इसके बाद एक कमरे में चला गया। बुजुर्ग ने साहस दिखाते हुए कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग की टीम ने करीब 13 घंटे के बाद गुलदार को ट्रेंकुलाइज कर पिंजरे में कैद किया। टीम गुलदार को धुमाकोट रेंज कार्यालय ले गई। धुमाकोट के रेंजर सुभाष चंद्र घिल्डियाल ने बताया कि सोमवार रात करीब 1:00 बजे एक गुलदार मंगल सिंह के पालतू कुत्ते के पीछे उनके घर में जा घुसा। गुलदार की आवाज सुनकर मंगल सिंह भी घर से बाहर निकले। इस दौरान गुलदार से बचने के लिए कुत्ता सीढ़ियां के नीचे बने कमरे में घुस गया। गुलदार भी उसका पीछा करते हुए कमरे में चला गया। तभी मंगल सिंह (65) ने साहस दिखाया और गुलदार को कुत्ते के साथ वहीं बंद कर दिया। उन्होंने वन विभाग व पुलिस प्रशासन को घटनाक्रम की जानकारी दी। वन विभाग की ट्रेंकुलाइज टीम मंगलवार दोपहर 2:00 बजे गांव पहुंची। करीब 13 घंटे बाद गुलदार को ट्रेंकुलाइज किया गया। धुमाकोट के रेंजर सुभाष चंद्र घिल्डियाल ने बताया कि चिकित्सक के साथ ट्रेंकुलाइज टीम हल्द्वानी से आई थी और गुलदार को बेहोश कर पिंजरे में डालकर ले गई। गुलदार नर था और उसकी उम्र करीब डेढ़ साल थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 19:43 IST
Kotdwar News: कुत्ते के पीछे घर में घुसा गुलदार, बुजुर्ग ने कमरे का दरवाजा किया बंद #LeopardEntersHouseFollowingDog #ElderlyManClosesDoor #SubahSamachar
