Maharajganj News: तेंदुए ने बकरी को बनाया निवाला
नौतनवा। सोहगीबरवा वन्यजीव प्रभाग के उत्तरी चौक रेंज के जंगल के किनारे बसे गांव चकदह टोला बेलभार में बघेला नदी के किनारे चर रही बकरी को मंगलवार की दोपहर में तेंदुए ने अपना निवाला बना लिया। बकरी चरा रहे लोगों ने शोर मचाया, लेकिन तेंदुआ बकरी को दबोच कर जंगल में लेकर चला गया।जानकारी के मुताबिक, नौतनवा थाना क्षेत्र के गांव चकदह टोला बेलभार निवासी जगदीश राजभर गांव से पूरब बघेला नदी के किनारे बकरी चराने गए थे। झाड़ी में छुपा तेंदुआ अचानक आया और बकरी को दबोच लिया। ग्रामीण पूरन, राम अवध, गोबरी मालती, सुमन, प्रमिला, रेखा, सबिता आदि ने बताया कि बकरी चर रही थी। तभी तेंदुए ने झपट्टा मारकर दबोच कर लेकर जंगल में चला गया। तेंदुआ दिखने से दहशत बना हुआ है कि कहीं तेंदुआ गांव में न आ जाए। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 25, 2025, 19:52 IST
Maharajganj News: तेंदुए ने बकरी को बनाया निवाला #MaharajganjNews #SubahSamachar