Roorkee News: भगवानपुर क्षेत्र में गुलदार का आतंक, राहगीरों में दहशत

रुड़की। भगवानपुर क्षेत्र के ग्राम लव्वा से चौली शाहबुद्दीनपुर जाने वाले रास्ते में बृहस्पतिवार देर शाम एक गुलदार दिखाई देने से राहगीरों में दहशत फैल गई।जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरनगर निवासी राजेश कुमार, मोहनलाल और सुरज कुमार भगवानपुर औद्योगिक क्षेत्र की एक कंपनी में कार्य करते हैं। बृहस्पतिवार की देर शाम छुट्टी के बाद वे पैदल ही किसी काम से चौली शाहबुद्दीनपुर से लव्वा गांव की ओर जा रहे थे। जंगल वाले रास्ते पर पहुंचते ही उन्होंने रास्ते के किनारे बैठे गुलदार को देखा। अचानक नजर पड़ते ही उनके होश उड़ गए और उन्होंने तुरंत पीछे मुड़कर दौड़ लगाई। राहगीरों ने दूसरे लोगों को भी गुलदार के होने की सूचना दी। इसके बाद वे तीन किलोमीटर का चक्कर लगाकर दूसरे रास्ते से सुरक्षित घर लौटें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 03, 2025, 22:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Roorkee News



Roorkee News: भगवानपुर क्षेत्र में गुलदार का आतंक, राहगीरों में दहशत #RoorkeeNews #SubahSamachar