Maharajganj News: कुसमहवा व पोखरहवा में तेंदुए की दहशत

नौतनवा। सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग उत्तरी चौक रेंज के गुलरिहा बीट के जंगल में कुसमहवा तथा पोखरहवा गांव के किनारे बसे गांव के पास तेंदुआ दिख रहा है। इससे ग्रामीणों में दहशत है।नौतनवा थाना क्षेत्र के गांव हनुमान गढ़िया के कुसमहवा टोले के पास 24 दिसंबर को झाड़ी में तेंदुआ बैठा था। गांव के रामदेव खेत देखने जा रहे थे। अचानक झाड़ी में पेड़ के नीचे बैठे तेंदुए पर उनकी नजर पड़ी तो वह डर गए। इसके बाद दबे पांव लौट गए और इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी। उसके बाद लोगों ने एकत्र होकर शोर मचाया तब तेंदुआ जंगल की तरफ चला गया। बताया गया कि दो तेंदुआ एक सप्ताह से जंगल में गांव के किनारे मंडरा रहे हैं, जिससे ग्रामीणों में दहशत है। ग्रामीण बंदेश्वर, शिवनाथ, राम अचल, अमित, राधेश्याम, संदीप, अमरजीत आदि लोगों ने बताया कि तेंदुआ कई दिनों से गांव के किनारे जंगल में दिख रहा है। उत्तरी चौक रेंजर रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से वनकर्मी गश्त कर रहे थे। इस दौरान दो तेंदुए दिखे थे। ठंडक बढ़ गई है तेंदुआ अपने शिकार की तलाश में भटक कर गांव के पास चले जाते हैं। उन्होंने बताया कि ग्रामीण जंगल में न जाए, तेंदुआ दिखने पर उनसे दूर रहें। वनकर्मियों को तत्काल सूचना दें। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2024, 20:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Maharajganj News



Maharajganj News: कुसमहवा व पोखरहवा में तेंदुए की दहशत #MaharajganjNews #SubahSamachar