Moradabad News: रानीनागल की घटना से सबक, शहर के संवेदनशील प्रतिष्ठानों का होगा फायर ऑडिट
मुरादाबाद। रानीनागल की घटना से सबक लेते हुए अब शहर के संवेदनशील प्रतिष्ठानों का फायर ऑडिट कराया जाएगा। नियमित रूप से मॉक ड्रिल कराई जाएगी। लापरवाह अधिकारी और कर्मचारी चिह्नित किए जाएंगे। उनकी सूची जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण को मुहैया कराई जाएगी। एडीएम वित्त एवं राजस्व ममता मालवीय ने बुधवार को भोजपुर थानाक्षेत्र के गांव रानीनागल के पुराने कपड़ों के गोदामों का निरीक्षण किया। यहां सोमवार की रात आग लग गई थी। एडीएम ने अग्नि सुरक्षा के मानकों की समीक्षा की। उन्होंने क्षेत्रीय अग्निशम अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी स्टेक होल्डर के साथ बैठक कर ली जाए। व्यापारियों का पारंपरिक उद्योग का सर्टिफिकेशन नियम इत्यादि की जांच के साथ लापरवाह व्यापारियों को नोटिस देते हुए सुरक्षा मानकों का प्रबंध कराया जाए। उन्होंने कहा कि इस घटना से सबक लेते हुए मुरादाबाद शहर के सार्वजनिक और व्यक्तिगत संवेदनशील प्रतिष्ठानों का फायर ऑडिट अनिवार्य रूप से कराया जाए। नियमित रूप से मॉक ड्रिल कराई जाए। लापरवाह अधिकारी और कर्मियों को चिन्हित करते हुए इसकी सूचना जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण प्रेषित की जाए। मौके पर क्षेत्रीय अग्निशमन अधिकारी मोहित कुमार ने बताया कि क्षेत्र में आग से बचाव के लिए मॉक ड्रिल और सुरक्षा प्रबंधों को लेकर आमजन को जागरूक किया गया है। व्यापारियों को आग बुझाने के उपकरण लगाने के साथ पर्याप्त मात्रा में बालू भरी बाल्टी, पानी के पंप आदि की व्यवस्था रखने के लिए कहा गया है। इस दाैरान हल्का लेखपाल, कानूनगो, ग्राम प्रधान और जिला आपदा विशेषज्ञ माैजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 22, 2025, 02:36 IST
Moradabad News: रानीनागल की घटना से सबक, शहर के संवेदनशील प्रतिष्ठानों का होगा फायर ऑडिट #LessonsLearnedFromRaninagarIncident #FireAuditOfSensitiveEstablishmentsOfTheCityWillBeDone #SubahSamachar