CES 2023: इवेंट से पहले ही LG ने दिखाई शानदार टीवी की पहली झलक, जानें सभी फीचर्स
साल 2023 का सबसे बड़ा टेक इवेंट लास वेगास में पांच जनवरी से शुरू होने जा रहा है। इस इवेंट में तमाम टेक्नोलॉजी कंपनियां अपने प्रोडक्ट का शोकेस करने वाली हैं, लेकिन इवेंट के शुरू होने से पहले ही LG ने अपनी 2023 OLED TV लाइनअप की झलक दिखाई है।LG ने लास वेगास के CES 2023 इवेंट से पहले evo सीरीज के तीन टीवी पेश किए हैं जिनमें LG Evo Z3, G3 और C3 OLED शामिल हैं। इन टीवी को लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया गया है। एलजी के इन टीवी के साथ ब्राइटर डिस्प्ले, बेहतर कलर और एडवांस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सपोर्ट का दावा है। एलजी के इन टीवी में नया alpha;9 AI Gen6 प्रोसेसर है। Alpha सीरीज के इस नए प्रोसेसर में एआई डीप लर्निंग जैसे AI Picture Pro और AI Sound Pro को पहले से बेहतर किया गया है। CES 2023 से पहले लॉन्च हुए एलजी के इन टीवी के साथ वर्चुअल 9.1.2 सराउंड साउंड का सपोर्ट है। टीवी के साथ बेहतर ब्राइटनेस के लिए बूस्टर मैक्स टेक्नोलॉजी है जो कि लाइट को बूस्ट और कंट्रोल करती है। यह टेक्नोलॉजी ब्राइटनेस को 70 फीसदी तक बढ़ा सकती है। वॉल माउंट को काफी पतला बनाया गया है। ऐसे में पीछे की ओर गैप नजर नहीं आएगा। इन टीवी को लेकर एलजी ने इको फ्रेंडली प्रोडक्ट का दावा है। टीवी की पैकेजिंग इको फ्रेंडली मैटेरियल से किया गया है और सिंगल कलर का इस्तेमाल किया गया है। LG के इन टीवी को इनहाउस टीवी ऑपरेटिंग सिस्टम webOS के साथ पेश किया गया है। नए ओएस में Quick Cards नाम का नया फीचर है जो कि फेवरेच कंटेंट तक आसानी से पहुंचने में मदद करता है। कनेक्टिविटी के लिए LG 2023 OLED TV के साथ HDMI 2.1, क्विक मीडिया स्विचिंग VRR (QMS-VRR) जैसे फीचर्स हैं। टीवी का रिफ्रेश रेट कंटेंट के हिसाब से बदल सकता है। एलजी ने आधिकारिक तौर पर इन टीवी के बारे में अभी तक प्रेस रिलीज जारी नहीं की है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इवेंट की शुरुआत के बाद कंपनी टीवी के फीचर को सार्वजनिक करेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 03, 2023, 09:49 IST
CES 2023: इवेंट से पहले ही LG ने दिखाई शानदार टीवी की पहली झलक, जानें सभी फीचर्स #Gadgets #National #Ces2023 #Lg #SubahSamachar