भारी मानसून में नहीं थमा जनजीवन : वीरेंद्र सचदेवा

प्रदेश अध्यक्ष ने आप से पूछा- 10 साल के कार्यकाल में सीवर सिस्टम पर क्या काम कियाअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने शुक्रवार को कहा कि इस बार दिल्ली ने लंबे और भारी मानसून का अनुभव किया है लेकिन मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की तत्परता के कारण एक दिन भी जनजीवन ठप नहीं हुआ। समय से पहले शुरू हुआ मानसून अगस्त अंत तक जारी है। इसके बावजूद एजेंसियों की मुस्तैदी से जल निकासी समय पर सुनिश्चित की गई।सचदेवा ने कहा कि बारिश के दौरान कुछ इलाकों में जलभराव हुआ लेकिन मुख्यमंत्री के निर्देश पर जल बोर्ड, लोक निर्माण विभाग, डीडीए, एनडीएमसी सहित अन्य एजेंसियों ने वाटर पंप व कर्मचारियों को लगाकर समस्या का तुरंत समाधान किया। विपक्ष के आरोप भ्रामक और गैर जिम्मेदाराना हैं। आप नेताओं अरविंद केजरीवाल, आतिशी और सौरभ भारद्वाज को जलभराव का दोष भाजपा सरकार पर मढ़ने से पहले जनता को यह बताना चाहिए कि आप के 10 साल के शासन में दिल्ली के सीवर मास्टर प्लान पर क्या काम हुआ। गत वर्ष सामान्य मानसून के बावजूद जलभराव और करंट लगने की घटनाओं में करीब 50 लोगों की मौत होने की बात दिल्लीवासी भूले नहीं है। आज की स्थिति इसकी गवाही देती है कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने संबंधित विभागों को सक्रिय करके हालात पर तुरंत काबू पाया और किसी भी बड़े संकट को जन्म लेने से रोका। उन्होंने जोर देकर कहा कि विपक्ष को केवल आरोप-प्रत्यारोप करने की जगह जनता के सामने काम और जवाबदेही रखनी चाहिए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 29, 2025, 19:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




भारी मानसून में नहीं थमा जनजीवन : वीरेंद्र सचदेवा #LifeDidNotStopDuringHeavyMonsoon:VirendraSachdeva #SubahSamachar