Mandi News: सुंदरनगर अस्पताल को मिली लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस

सुंदरनगर (मंडी)। सुंदरनगर अस्पताल को लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस मिल गई है। इस एंबुलेंस में ऑक्सीजन, वेंटिलेटर आदि की नवीन सुविधाएं होंगी। सीएसआर कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को एसबीआई जनरल इंश्योरेंस ने सुंदरनगर अस्पताल को बेसिक लाइफ सपोर्ट से सुसज्जित एंबुलेंस उपलब्ध करवाई। उप महानिरीक्षक सेंट्रल रेंज मंडी मधुसूदन ने इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सड़क दुर्घटना के पीड़ितों को जल्द चिकित्सीय सहायता उपलब्ध हो सकेगी। पुलिस और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने एमओयू भी साइन किया। मधुसूदन ने उम्मीद जताई कि इससे सड़क दुर्घटनाओं में काफी ज्यादा जानें बचाई जा सकेंगी। इस अवसर पर एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री, एडीएम मंडी अश्वनी कुमार, कंपनी सचिव एवं अनुपालन अधिकारी एसबीआई जनरल इंश्योरेंस शत्रुघ्न सिंह, प्रमुख ब्रांड कॉर्पोरेट कम्युनिकेशंस एंड सीएसआर एसबीआई जनरल इंश्योरेंस शेफाली खालसा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी मंडी डॉ. देवेंद्र कुमार शर्मा, संस्थापक एवं कार्यक्रम निदेशक डूअर्स नवनीत यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडी मनमोहन सिंह मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2023, 23:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: सुंदरनगर अस्पताल को मिली लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस #LifeSupportAmbulance #SubahSamachar