लावारिस कुत्ते: शेल्टर होम में बढ़ जाएगी दो से तीन साल उम्र, जानकारों ने बताई ये दो वजह; MCD करेगी पूरा इंतजाम
राजधानी में लावारिसकुत्तों के लिए बनाए जाने वाले शेल्टर होम न सिर्फ उन्हें सुरक्षित ठिकाना देंगे, बल्कि उनकी औसत आयु भी बढ़ा देंगे। विशेषज्ञों का कहना है कि सड़क पर भटकते रहने के बजाय यदि कुत्ते सुरक्षित और स्वास्थ्य सुविधाओं से लैस शेल्टर में रहें, तो उनकी जिंदगी दो से तीन साल लंबी हो सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि वहां न तो उन्हें सड़क हादसों का खतरा रहेगा और न ही संक्रमित बीमारियों की चपेट में आने की संभावना रहेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 14, 2025, 19:21 IST
लावारिस कुत्ते: शेल्टर होम में बढ़ जाएगी दो से तीन साल उम्र, जानकारों ने बताई ये दो वजह; MCD करेगी पूरा इंतजाम #CityStates #DelhiNcr #StrayDogs #ShelterHomes #Mcd #SupremeCourt #SubahSamachar