Lucknow News: अपार्टमेंट की लिफ्ट खराब, बुजुर्ग सहित तीन फंसे

वृंदावन योजना का मामलामाई सिटी रिपोर्टरलखनऊ। वृंदावन योजना में एल्डिको सौभाग्यम अपार्टमेंट में बीती सोमवार शाम लिफ्ट खराब हो गई। करीब बीस मिनट तक लिफ्ट में बुजुर्ग सहित तीन लोग फंसे रहे। घुटन व घबराहट से लोग जूझते रहे। सुरक्षाकर्मियों की मदद से लिफ्ट से लोगों को बाहर निकाला गया।मामला वृंदावन योजना के एल्डिको सौभाग्यम अपार्टमेंट के ब्लॉक-11 का है। बीती सोमवार शाम लिफ्ट गड़बड़ गई हो। इस दौरान लिफ्ट में एक बुजुर्ग व दो अन्य लोग थे। लिफ्ट के खराब होते ही घुटन व घबराहट होने लगी। लोगों ने दरवाजा पीटा। मदद के लिए गुहार भी लगाई। उन्होंने अलार्म बजाया और मोबाइल पर कॉल कर फंसे होने की जानकारी दी। इसके बाद अपार्टमेंट निवासियों ने सुरक्षाकर्मियों की मदद से उन्हें बाहर निकाला। करीब बीस मिनट तक लोग लिफ्ट में फंसकर परेशान होते रहे। दरअसल, यह पहली बार नहीं है जब इस रिहायशी इलाके में लिफ्ट खराब होने से लोगों को असुविधाओं का सामना करना पड़ा है। इसे लेकर रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन आरडब्लूए ने बताया कि लगातार शिकायतें मिल रही हैं। लिफ्टों की मेंटेनेंस के लिए जिम्मेदार कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसमें लिफ्टों के खराब होने, लोगों को समय पर राहत नहीं मिलने, सुरक्षा मानकों की अनदेखी, अनुबंध की शर्तों का उल्लंघन आदि का जिक्र किया गया है। मेंटेनेंस कंपनी से दो हफ्ते के अंदर जवाब मांगा गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 26, 2025, 19:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Lift lko



Lucknow News: अपार्टमेंट की लिफ्ट खराब, बुजुर्ग सहित तीन फंसे #Lift #Lko #SubahSamachar