Kullu News: क्षेत्रीय अस्पताल केलांग में लगेगी लिफ्ट, मरीजों को नहीं चढ़नी पड़ेंगी सीढि़यां
गंभीर हालत में पहुंचे मरीजों को पीठ पर नहीं पहुंचाना पड़ेगा ओपीडी तकलिफ्ट की सुविधा पर लोक निर्माण विभाग खर्च करेगा 80 लाख का बजट अशोक राणाकेलांग (लाहौल-लाहौल)। लाहौल घाटी के मरीजों को क्षेत्रीय अस्पताल केलांग में जल्द ही लिफ्ट की सुविधा मिलेगी। पांच मंजिला अस्पताल भवन में अब मरीजों को सीढि़यां नहीं चढ़नी पड़ेंगी। गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीजों को वार्ड तक पहुंचाने के लिए भी तीमारदारों को पीठ पर नहीं उठाना पड़ेगा। मरीजों को लिफ्ट की मदद से वार्ड और ओपीडी में पहुंचाया जाएगा। अस्पताल में लिफ्ट स्थापित करने के लिए लोक निर्माण विभाग करीब 80 लाख रुपये का बजट खर्च करेगा।करीब 40 साल पहले बने केलांग अस्पताल में पहली बार लिफ्ट की सुविधा उपलब्ध शुरू होगी। पांच मंजिला अस्पताल भवन का निर्माण तो दशकों पहले हो गया था, लेकिन उस समय इंजीनियर रैंप बनाना ही भूल गए। इसके चलते मरीजों, खासकर बुजुर्गों और गंभीर रूप से बीमार लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। उन्हें पीठ पर उठाकर अस्पताल के बार्ड और ओपीडी तक मरीजों को पहुंचाया जा रहा है।अस्पताल में लिफ्ट स्थापित करने का कार्य प्रगति पर है। यह सुविधा शुरू होने से न केवल मरीजों को राहत मिलेगी, बल्कि अस्पताल में उपचार प्रक्रिया भी सुगम और तेज होगी। -नरेश ठाकुर, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग केलांग
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 02, 2025, 17:32 IST
Kullu News: क्षेत्रीय अस्पताल केलांग में लगेगी लिफ्ट, मरीजों को नहीं चढ़नी पड़ेंगी सीढि़यां #LiftToBeInstalledInRegionalHospitalKeylong #PatientsWillNotHaveToClimbStairs #SubahSamachar
