Agra: शहीद स्मारक पर लाइट एंड साउंड शो शुरू...मनोरंजन संग मिलेगा खानपान का मजा, इतने का है टिकट
आगरा में शहीद स्मारक में मंगलवार को लाइट एंड साउंड शो शुरू हो गया। यहां अब ध्वनि एवं प्रकाश मनोरंजन संग लोग खानपान का मजा ले सकेंगे। इसके लिए शहीद स्मारक में फूड कोर्ट खोला जाएगा। करीब 7.50 करोड़ रुपये से आगरा विकास प्राधिकरण ने शहीद स्मारक में सौंदर्यीकरण कराया है। मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह व जनप्रतिनिधियों ने लाइट एंड साउंड शो का उद्घाटन किया। एडीए उपाध्यक्ष एम अरुन्मोली ने बताया कि स्मारक में एक स्क्रीन लगाई गई है। जहां आगरा व देश के शहीदों की वीर गाथा को सुनाया जाएगा।ध्वनि व प्रकाश से मनोरंजक बनाया गया है। जनप्रतिनिधियों ने फूड कोर्ट का सुझाव दिया, जिसे लेकर एडीए ने सहमति व्यक्त की। रात करीब आठ बजे हुए उद्घाटन समारोह के दौरान शहीद स्मारक रंगीन रोशनी से जगमगा उठा। प्रतिदिन सुबह 7:30 से शाम 7 बजे तक लाइट एंड साउंड शो के साथ म्यूजिक फाउटेंशन शो होगा। इसके लिए भारतीयों का टिकट 100 रुपये व विदेशी पर्यटक का टिकट 300 रुपये रखा गया है। इसका लोकार्पण 26 मार्च को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था। उद्घाटन मंगलवार को हुआ। शहीद स्मारक के बाद एडीए फतेहपुर सीकरी में भी लाइट एंड साउंड शो शुरू करेगा। जिसकी टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके अलावा पर्यटन विभाग को आगरा किला में लाइट एंड साउंड शो शुरू करना है। जिसकी पटकथा को लेकर विवाद के बाद बदलाव किया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 01, 2025, 23:07 IST
Agra: शहीद स्मारक पर लाइट एंड साउंड शो शुरू...मनोरंजन संग मिलेगा खानपान का मजा, इतने का है टिकट #CityStates #Agra #ShaheedSmarakSanjayPlaceAgra #SubahSamachar