Hamirpur (Himachal) News: फुटपाथ पर आईं हल्की दरारें, गुणवत्ता पर उठे सवाल
लोगों ने निर्माण कंपनी से की गुणवत्ता सुनिश्चित करने की उठाई मांगसंवाद न्यूज एजेंसीटौणी देवी (हमीरपुर)। एनएच तीन का निर्माण कार्य टौणी देवी में जारी है। निर्माण कार्य के दौरान सड़क किनारे नालियों पर फुटपाथ बनाया जा रहा है लेकिन फुटपाथ पर अभी से ही हल्की दरारें आ गई हैं। जिस कारण निर्माण कंपनी के कार्य पर भी सवाल उठ रहे हैं। अस्पताल चौक के समीप नालियों पर फुटपाथ बनाया जा रहा है, जिसमें कई जगह दरारें पड़ गई हैं। लोगों ने कहा कि अभी से दरारें पड़ गई हैं तो यह फुटपाथ कितने समय तक टिक पाएगा। उन्होंने निर्माण कंपनी से मांग की है कि कार्य में गुणवत्ता लाई जाए। गौर रहे कि एनएच तीन कार्य तीन महीने से जारी है। कभी कंपनी की ओर से कभी पेयजल पाइपें तोड़ दी जाती हैं तो कभी संपर्क मार्गों को बंद कर दिया जाता है। वहीं इस बारे एनएच इंजीनियर अंकित सिंह ने कहा कि मामला ध्यान में आया है। समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 28, 2025, 19:39 IST
Hamirpur (Himachal) News: फुटपाथ पर आईं हल्की दरारें, गुणवत्ता पर उठे सवाल #HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #SubahSamachar