Meerut News: सदर, आबूलेन, बेगमपुल बाजार की बत्ती गुल, व्यापारियों में आक्रोश

मेरठ। मरम्मत कार्यों के कारण शहर के विभिन्न इलाकों में शनिवार को बिजली आपूर्ति दिन में घंटों बाधित रही। शहर में बिजली अनापूर्ति की सर्वाधिक समस्या सदर, आबूलेन, बेगमपुल के साथ आसपास के बाजारों के व्यापारियों ने झेली। बिजली नहीं होने से प्रभावित हो रहे व्यापार को लेकर व्यापारियों ने आक्रोश जताया। सदर बाजार के व्यापारी नेता सुनील दुआ ने बताया कि बाजार में सुबह दस बजे बिजली आपूर्ति बाधित हुई थी, जो कि दोपहर बाद ही सुचारू हुई। बेगमपुल, आबूलेन, सदर बाजार इलाकों के व्यापारियों, क्षेत्रवासियों का कहना है कि मरम्मत कार्यों के नाम पर रोजाना बिजली की घंटों कटौती की जा रही है। शाम को बिजली आपूर्ति प्रभावित होने से परेशानियां हो रही है। त्योहार के समय पर बिजली न होने के कारण व्यापार भी प्रभावित हो रहा है। शाम को बिजली गुल होने पर अंधेरे के चलते दुकानदारों को जल्दी दुकानें, शोरूम बंद करके जाने को मजबूर होना पड़ता है। बिजली संकट के कारण व्यापार प्रभावित होने से नुकसान उठाना पड़ रहा है। शनिवार शाम चार बजे तक बिजली न होने के कारण व्यापारियों के शोरूम, दुकानों में इनवर्टर भी बंद हो गए थे। इससे समस्या और अधिक बढ़ गई। बिजली संकट को लेकर अधिकारियों से बात की तो आश्वासन मिला। व्यापारियों का कहना है कि त्योहारी सीजन में बाजारों में बिजली संकट रहा तो उन्हें आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 12, 2025, 02:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: सदर, आबूलेन, बेगमपुल बाजार की बत्ती गुल, व्यापारियों में आक्रोश #LightsGoOffInSadar #Abulen #BegumpulMarket #AngerAmongTraders #SubahSamachar