Tariff: 'ये ऐसा जैसे कोई चूहा, हाथी को मार रहा', ट्रंप के टैरिफ पर भड़के अमेरिकी अर्थशास्त्री, कह गए बड़ी बात

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाकर घर में ही घिर गए हैं। कई अमेरिकी अर्थशास्त्री इसे अमेरिकी अर्थव्यवस्था और अमेरिकी विदेश नीति के लिए आत्मघाती कदम बता रहे हैं। अब अमेरिकी अर्थशास्त्री रिचर्ड वोल्फ ने एक कदम आगे बढ़ते हुए दावा किया है कि ट्रंप द्वारा भारत पर टैरिफ लगाने के फैसले से ब्रिक्स संगठन मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि ट्रंप अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मार रहे हैं। रिचर्ड वोल्फ ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, भारत अब दुनिया का सबसे बड़ा देश है। अमेरिका का भारत को ये बताना कि उसे क्या करना है, 'ये ऐसा है जैसे कोई चूहा, हाथी को मुक्का मार रहा हो'। 'भारत नए बाजार ढूंढ लेगा' उल्लेखनीय है कि अमेरिकी प्रशासन द्वारा कई भारतीय उत्पादों पर लगाया गया 50 प्रतिशत टैरिफ बुधवार से लागू हो गया। रूस से कच्चा तेल खरीदने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर दोगुना टैरिफ लगाया है। ट्रंप का कहना है कि भारत, रूस से कच्चा तेल खरीदकर यूक्रेन युद्ध को वित्तपोषित कर रहा है। उन्होंने भारत पर दबाव बनाने को यूक्रेन युद्ध समाप्त करने के अभियान का हिस्सा बताया है। रशिया टुडे के साथ एक बातचीत में अमेरिकी अर्थशास्त्री रिचर्ड वोल्फ ने कहा कि 'अगर अमेरिका भारत के लिए अपने रास्ते बंद कर देता है, तो भारत अपना सामान बेचने के लिए अन्य बाजार ढूंढ लेगा, और यह कदम ब्रिक्स देशों को और मजबूत करेगा।' उन्होंने कहा, 'जिस तरह रूस ने कच्चे तेल के लिए नए बाजार ढूंढ लिए हैं, उसी तरह भारत भी अब अपना निर्यात अमेरिका को नहीं, बल्कि ब्रिक्स देशों को बेचेगा।'

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 29, 2025, 08:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Tariff: 'ये ऐसा जैसे कोई चूहा, हाथी को मार रहा', ट्रंप के टैरिफ पर भड़के अमेरिकी अर्थशास्त्री, कह गए बड़ी बात #World #International #DonaldTrump #Tariff #RichardWolf #Brics #Economy #SubahSamachar