Lilo Stitch Review: मूल फिल्म से तुलना करने में वक्त न गंवाएं, बच्चों के साथ छुट्टियों में ये फिल्म देख आएं
फिल्मलीलो एंड स्टिचइसी नाम की डिज्नी की साल2002में आईएनीमेशन फिल्म की लाइव एक्शन रीबूट फिल्म है। येकहानी एक अकेली बच्ची लीलो की है,जोस्टिचनामक एक कुत्ते-जैसे दिखने वाले परग्रही जीव को गोदलेलेती है।उसे यह पताहीनहीं होता कि स्टिच वास्तव में एकविनाशकारी शक्ति के रूप में जेनेटिक रूप से तैयार किया गयाएलियन है,जिसेउसके ग्रह की सरकारपकड़ने की कोशिश कर रही है।लीलो एंड स्टिचडिज्नी की एक बेहद लोकप्रिय फ्रेंचाइजी रही है। इसके किरदारों पर अलग अलग और अन्य किरदारों के साथ भी फिल्में व वेब सीरीज बनती रही हैं। स्टिच का किरदार बच्चों के बीच अपनी शैतानियों के चलते काफी लोकप्रिय रहा है और इसकी मर्चेंडाइज सबसे ज्यादा बिकने वाली मर्चेंडाइज में भी शामिल रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 23, 2025, 08:40 IST
Lilo Stitch Review: मूल फिल्म से तुलना करने में वक्त न गंवाएं, बच्चों के साथ छुट्टियों में ये फिल्म देख आएं #MovieReviews #National #LiloAndStitch #LiloAndStitchReview #DeanFleischerCamp #MaiaKealoha #DisneyPictures #MovieReview #SydneyAgudong #ZachGalifianakis #SubahSamachar