PSG vs Riyad 11: मेसी की PSG ने रोनाल्डो की रियाद इलेवन को हराया, दोनों दिग्गजों ने दागे गोल
लियोनल मेसी, किलियन एम्बाप्पे और नेमार जैसे स्टार खिलाड़ियों से भरी पेरिस सेंट जर्मन क्लब की टीम ने गुरुवार को रियाद 11 को एक दोस्ताना मैच में हरा दिया। रियाद की टीम में क्रिस्टियानो रोनाल्डो एकमात्र बड़े खिलाड़ी थे। रोनाल्डो ने इस मैच में दो गोल किए, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। वहीं, पीएसजी के लिए मेसी के अलावा एम्बाप्पे ने भी गोल किया और यह टीम जीत हासिल करने में सफल रही। फीफा विश्व कप के बाद रोनाल्डो पहली बार मैदान में दिखे। विश्व कप के बाद रोनाल्डो ने सऊदी अरब के क्लब अल नस्र के साथ करार किया है। इस करार के बाद पहली बार मैदान पर उतरे। हालांकि, यह एक दोस्ताना मैच था। रियाद 11 की टीम रोनाल्डो के क्लब अन नस्र और इसके चिर प्रतिद्वंद्वी क्लब अल हिलाल के खिलाड़ियों से मिलकर बनी थी। पीएसजी ने रोमांच से भरपूर मैच में रियाद 11 को 5-4 के अंतर से हराया। इस मैच में कुल नौ गोल हुए और एक खिलाड़ी को रेड कार्ड भी दिखाया गया। लियोनल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो के अलावा किलियन एम्बाप्पे ने भी गोल किया। वहीं, नेमार पेनल्टी में गोल करने में नाकाम रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 20, 2023, 09:18 IST
PSG vs Riyad 11: मेसी की PSG ने रोनाल्डो की रियाद इलेवन को हराया, दोनों दिग्गजों ने दागे गोल #Football #International #PsgVsRiyad11 #SubahSamachar