Dehradun News: लायंस क्लब मसूरी ने मनाया गोल्डन जुबली समारोह
मसूरी। लायंस क्लब मसूरी के 50 वर्ष पूरे होने पर गोल्डन जुबली समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान क्लब की स्थापना से जुड़े पांच लोगों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि मंडलाध्यक्ष विनय सिसोदिया ने केक काटा काटा। शहर के नानपारा हाउस क्षेत्र स्थित एक होटल में लायंस क्लब का समारोह आयोजित हुआ। शुभारंभ मसूरी लायंस क्लब अध्यक्ष वीपी चौधरी ने किया। अतिथि पूर्व मंडलाध्यक्ष गौरव गर्ग ने बताया कि लायंस क्लब मसूरी की स्थापना 1975 में की गई थी। इस दौरान क्लब ने दो संस्थाओं को दस-दस हजार का चेक भी भेंट किया। मौके पर आर एन माथुर, एमएम शर्मा, एपीएस खुराना, जसबीर सिंह, अमर अचरेजा को सम्मानित किया गया। मौके पर पूर्व मंडलाध्यक्ष एमपीएस खुराना, पूर्व मंडलाध्यक्ष संजीवा के अग्रवाल, मंडलाध्क्ष रणवीर सिंह, विनय मित्तल, उप मंडलाध्यक्ष आदित्य अग्रवाल, नवनीत मित्तल, अशोक मित्तल, अरविंद सिंघल आदि मौजूद रहे। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 28, 2025, 18:57 IST
Dehradun News: लायंस क्लब मसूरी ने मनाया गोल्डन जुबली समारोह #LionsClubMussoorieCelebratedGoldenJubilee #SubahSamachar
