लिपुलेख भिंड हाईवे : अवैध कब्जों से फोरलेन निर्माण कार्य अटका
अब तक लोनिवि चार बार चस्पा कर चुका कार्रवाई का नोटिससंवाद न्यूज एजेंसीकांट। लिपुलेख-भिंड हाईवे के दोनों किनारे जलालाबाद से बरेली मोड़ तक कई जगह अवैध कब्जों से घिरे होने के कारण मार्ग का चौड़ीकरण कार्य में ठहराव आ गया है। सिर्फ नगर सीमा में हाईवे के दोनों ओर अतिक्रमण के करीब 200 ठिकाने चिह्नित कर वहां लोक निर्माण विभाग चार बार कार्रवाई के नोटिस चस्पा करा चुका है। इसके बावजूद न तो लोगों ने स्वेच्छा से अवैध कब्जे हटाए और न ही लोनिवि ने अपने स्तर से कोई कार्रवाई करने की जरूरत समझी है। हाईवे के लगभग 35 किमी हिस्से को चौड़ा बनाने के लिए उसके दोनों ओर 60-60 फुट जमीन खाली कराई जा रही है। दो वर्ष पहले यह काम शुरू कराए जाने पर अतिक्रमण के अलावा मार्ग के किनारे खड़े पेड़ भी बाधक बन गए थे। काफी प्रयास के बाद वन विभाग से अनुमति मिलने पर पेड़ काटे जाने के बाद लोनिवि के ठेकेदार ने उन्हें कटवाकर वहां पहले मिट्टी कार्य कराया और बाद में बजरी-कोलतार से हाईवे को चौड़ा बना दिया, लेकिन अतिक्रमण वाले ठिकानों पर अभी मिट्टी कार्य भी नहीं हो सका है। नगर सीमा में हाईवे के एक ओर हटाए गए अतिक्रमण का मलबा जस का तस पड़ा होने से व्यापारियों और वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी हो रही है, जबकि दूसरी ओर के कब्जे अब तक नहीं हट सके हैं। नगर के रोडवेज स्टेशन समेत जमुनिया दौलतपुर और पिपरौला आदि क्षेत्रों में अतिक्रमण से हाईवे पर जाम की स्थिति बनी रहती है। लोनिवि के अवर अभियंता जोगेंद्र गंगवार ने बताया कि पुलिस बल नहीं मिल पाने के कारण अतिक्रमण हटाने में देरी हो रही है, लेकिन यह काम जल्द कराया जाएगा और इसके लिए पुलिस प्रशासन के अधिकारियों से संपर्क किया जा रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 16, 2025, 18:14 IST
लिपुलेख भिंड हाईवे : अवैध कब्जों से फोरलेन निर्माण कार्य अटका #LipulekhBhindHighway:Four-laneConstructionWorkStalledDueToIllegalEncroachments #SubahSamachar
