Chamoli News: कांसुवा गांव में शराब पर लगाई रोक

फोटोपीने-पिलाने पर 5100 रुपये लगाया जाएगा जुर्मानासंवाद न्यूज एजेंसी कर्णप्रयाग। विकासखंड के ग्राम सभा कांसुवा में शादी, समारोह और सार्वजनिक कार्यों में शराब नहीं परोसी जाएगी। ग्रामीणों ने बैठक कर गांव में पूर्णत: शराबबंदी का निर्णय लिया है। कहा गया कि गांव में कोई भी व्यक्ति शराब नहीं बेचेगा। यदि गांव में कोई सार्वजनिक कार्य में शराब परोसते हुए पाया गया तो उस परिवार पर 5100 रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा। रविवार को ग्राम सभा कांसुवा में ग्रामीणों की बैठक हुई। महिलाओं ने कहा कि शराब के कारण आए दिन कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शराब के कारण गांव का माहौल खराब हो रहा है। वहीं युवा पीढ़ी नशे की चपेट में आ रही है और युवाओं का भविष्य बरबाद हो रहा है। ममंद अध्यक्ष रेखा देवी ने कहा कि गांव में पूर्णत शराबबंदी बहुत जरूरी है। सार्वजनिक कार्यों में ग्रामीण शराब बांट दे रहे हैं जिससे सार्वजनिक कार्यों में व्यवधान भी उत्पन्न हो रहा है। ग्रामीणों ने कहा यदि इस निर्णय के बाद कोई भी गांव में शराब बांटते हुए या बेचते मिला तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा। इस मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य भूपेंद्र सिंह कुंवर, जयकृत सिंह कुंवर, मनवर सिंह, गुड्डी देवी, कल्पेश्वरी, उमा देवी, कांता देवी, बसंती देवी, उर्मिला देवी और राधा रावत आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 07, 2025, 17:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamoli News: कांसुवा गांव में शराब पर लगाई रोक #LiquorBanImposedInKansuwaVillage #SubahSamachar